पटना: राजधानी के जेपी गोलंबर पर गुरुवार को बिहार बहुजन न्याय मंच के बैनर तले हजारों दलित छात्रों ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए. छात्र 'पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और अनुमंडल स्तर के मॉडल अंबेडकर कल्याण छात्रावास की संकल्पना और स्थापना हर कॉलेजों में की जाए' इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे अंबेडकर युवा मिशन के छात्रों ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को विभाग की ओर से रोक दिया गया है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जैसे संवैधानिक अधिकार को उनसे छीनकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित छात्रों की शिक्षा को बाधित करने के लिए इस तरह के कदम उठाए हैं.
डाक बंगला चौराहे पर लगा जाम
इस मार्च को काफी देर तक पटना पुलिस की टीम ने जेपी गोलंबर पर रोके रखा. आक्रोशित छात्रों ने प्रतिबंधित क्षेत्र को पार कर डाक बंगला चौराहे पर 1 घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया. जिससे वहां काफी संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया.