पटना: दीपोत्सव पर्व को लेकर विभिन्न स्कूलों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी स्थिति पीपीएस स्कूल में कैंडल मेकिंग ग्रीटिंग कार्ड पोस्टर मेकिंग बनाई गई. इसके अलावा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.
पीपीएस स्कूल में मनाई गई दिवाली: इसके अलावा स्कूल के संचालक ने छात्र-छात्राओं से प्रदूषण रहित हरित दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए अपील की. बहरहाल दीपावली पर्व को लेकर कई जगहों पर तरह-तरह से इसकी तैयारी की गई है. कहीं दीयों को खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है तो कहीं आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है. ऐसे में बच्चों ने भी दिवाली में कुछ खास किया है.
बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश: पीपीएस स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोली बनाई. इनमें फ्लावर रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी. सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर इस दिवाली को खास बना दिया. रंगोली, फूलों की रंगोली, कार्ड, दीये, मोमबत्ती की सजावट देखते ही बन रही थी.बच्चों ने कार्ड मेकिंग, थाली रंगोली, दीया-मोमबत्ती सजावट और तोरण मेकिंग जैसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी कला के प्रदर्शन से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया.
प्रधानाचार्य ने दी शुभकामनाएं: इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस त्योहार को उत्साह से मिलकर मनाने की प्रेरणा दी और छात्रों को दीपावली के महत्व को समझाया. साथ ही ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें. छात्रों को बुराई पर अच्छाई के जीत असत्य पर सत्य के जीत और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैसा आदर्श व्यक्ति बनने का संदेश दिया.
पढ़ें