पटना: छात्र संगठन की ओर से छात्रों के प्रति केंद्र सरकार और राज्य सरकार के उदासीन रवैए के खिलाफ 14 सिंतबर को आंदोलन किया जाएगा. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और इंकलाबी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति रद्द करने और स्कूल कॉलेजों के सभी छात्रों का फीस माफ करने की मांग को लेकर कई छात्र संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे. संसद सत्र शुरू होने के पहले दिन 14 सितंबर को हम प्रदर्शन करेंगे.
देशभर में निकाला जाएगा मशाल जुलूस
जानकारी के अनुासर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में छात्र नौजवान राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएंगे. साथ ही 17 सिंतबर को रोजगार की मांग को लेकर देशभर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. 28 सितंबर को भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर देश भर में रोजी-रोटी रोजगार मार्च निकाला जाएगा. इसके माध्यम से हम रोजगार गारंटी एक्ट बनाने और सभी बेरोजगार नौजवानों के लिए भगत सिंह अंबेडकर बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करेंगे.