पटना: एक तरफ पूरा विश्व कोरोना के कहर से त्राहिमाम कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रकृति भी अपने प्रकोप से लोगों को भयभीत कर रही है. बरसात की शुरुआत से ही ठनका गिरने का दौर शुरू है. जिले के पालीगंज के इजरता गांव के बधार में स्थित पीपल के पेड़ पर ठनका गिरने से नवोदय विद्यालय के 11वीं के छात्र सुमित कुमार उर्फ सन्नी (17 वर्षीय) की मौत गई.
छात्र की मौत
इस घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सुमित बारुन नवोदय में विद्यालय में रहकर 11वीं की पढ़ाई करता था. केविड-19 की वजह से नवोदय विद्यालय बंद होने के कारण घर आया था. पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए हर रोज साइकिल से पालीगंज कोचिंग क्लास करने जाता था.
हर दिन की तरह मंगलवार को भी वह साइकिल से पालीगंज कोचिंग गया था. वहीं पढ़ाई कर दोपहर बाद घर लौटते समय रास्ते में गरज के साथ बारिश होने लगी. सुमित बारिश से बचने के लिए बधार में एक पीपल के पेड़ के नीचे रुक गया. इसी बीच तेज गरज के साथ ठनका पेड़ पर गिरा, इससे उसकी मौत मौके पर हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक का बड़ा भाई रंजय ने बताया कि वह लोग गरीब परिवार के है. अभी तक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिला है. सरकार से पर्याप्त मुवावजा की मांग की जा रही है. अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया की पालीगंज पुलिस ने एक किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. यह शव इजरता गांव के सुमित कुमार उर्फ सन्नी की है.