पटना: कोरोना को लेकर राजधानी के अस्पतालों में पुख्ता तैयारी कर दी गई है. पीएमसीएच, एनएमसीएच के अलावा पटना के कई अस्पतालों में भी इससे निपटने की योजना बनाई है. वहीं, बिहार में कई संदिग्ध मरीजों के ब्लड का सैंपल आर.एम.आर.आई.एम.एस. में जांच के लिए भेजा जा रहा है. अब तक आए सभी सैपल की जांच नीगेटिव पाये गये हैं.
कोरोना से निपटने के लिए आईसोलेशन का निर्माण
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंन्द्र सरकार और बिहार सरकार दोनों तैयार है. एनएमसीएच में भी कोरोना से निपटने के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. सरकार ने सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है.
'जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जाएगा बेड'
एनएमसीएच अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये 22 बेडों का आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या और भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत मास्क की कमी है. उसे भी बाजार से खरीदने की कोशिश की जा रही है.