पटना: एम्स के नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल समाप्त हो गई है. सरकार की तरफ से अपनी मांगों को माने जाने के बाद नर्सिंग स्टाफ अपने-अपने काम पर लौट आए हैं.
एम्स प्रशासन को हो रही थी दिक्कत
दरअसल, इस कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफों की हड़ताल के कारण पटना एम्स में इलाज की प्रक्रिया धीमी हो गई थी और मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है. साथ ही उसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी स्टाफ अपने काम पर लौट आए हैं.
नर्सिंग स्टाफों के काम पर लौटने के बाद पटना एम्स प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. यहां आए मरीजों के इलाज में दिक्कतें नहीं आ रही है. वहीं, अपनी मांगों को माने जाने के बाद नर्सिंग स्टाफ भी खुश हैं.
ये थी मांग
बता दें कि नर्सिंग स्टाफ वेतन वृद्धि और कोरोना होने पर एम्स में इलाज की मांग को लेकर हड़ताल पर थे.