पटना: देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. पीएम ने अपने संबोधन में ही साफ कर दिया था कि दूसरे चरण में लॉकडाउन के नियम और सख्त होंगे. राजधानी पटना में ये सख्ती साफ नजर आ रही है. सड़क पर पुलिस पहले से ज्यादा मुस्तैद दिख रही है.
सड़क पर पुलिस मुस्तैद
राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर चारों तरफ से पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. क्योंकि ये शहर के सबसे प्रमुख चौराहों में से एक है. जहां से बड़ी संख्या में गाड़ियां हर रोज गुजरती हैं, चाहे आम लोग हों या अस्पताल की गाड़ियां हो. पुलिस अधिकारी हों या प्रशासनिक अधिकारी, सभी के लिए डाक बंगला चौराहा महत्वपूर्ण है.
'बिना मतलब सड़क पर ना निकलें लोग'
पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां माइक के जरिए अनाउंस कर के लोगों को सचेत कर रही हैं कि बिना मतलब सड़क पर ना निकलें. डाक बंगला चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग में लगे पीके सिंह ने कहा कि लॉक डाउन में बेमतलब कम ही लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं. लोग खुद यह समझ चुके हैं कि घरों में रहना कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई लॉकडाउन के नियम को नहीं मानता है. तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.
लोगों से घर में रहने की अपील
बता दें कि 3 मई तक दूसरे चरण का लॉकडाउन है. इस दौरान उन इलाकों में ज्यादा सख्ती होगी जहां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है.