ETV Bharat / state

Lockdown 2.0 में सख्ती और बढ़ी, सड़कें सील, मोहल्लों में No Entry

कोरोना की वजह से देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था. इस बीच लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद से शहर में सख्ती बढ़ गई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:33 AM IST

पटना: केंद्र सरकार ने बीती रात लॉकडाउन में थोड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी कर बताया कि शनिवार से किन दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि, इस पर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं। बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

इस बीच, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि, प्रदेश के पांच हॉटस्पॉट एरिया में स्क्रीनिंग की गई. बिहार में भी 22 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को चरणवार तरीके से खत्म करना होगा. एकदम खत्म नहीं करना चाहिए.

छात्रों को बुलाने के लिए RLSP का उपवास
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बीच कोटा से बिहार के छात्र-छात्राओं को लाने ते मामले पर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ धरने और उपवास पर बैठ गए हैं.

लॉकडाउन-2 के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा
राजधानी पटना में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खाजपुरा के बाद पटेल नगर इलाके में भी कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. आलम यह है कि पटना के मुख्य चौराहों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

4 दिनों से दाने-दाने को मोहताज है ये परिवार
गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के हरखुआ गांव निवासी धनंजय शर्मा का परिवार पिछले 4 दिनों से भूखा है. बावजूद इसके अब तक किसी मददगार ने हाथ नहीं बढ़ाया है. मजबूरन डीएवी स्कूल में पढ़ाई कर रहे सातवीं के छात्र ने परिवार का भूख मिटाने के लिए पहली बार मजदूरी किया. लेकिन मजदूरी में मिले पैसे को परिवार का भूख मिटाने के बजाए कर्जदार को चुका दिया.

पटना: डाकबंगला चौराहा को किया गया सील
राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में राजधानी के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इस एरिया के मार्केट और सड़क को सील कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीम बैंक कर्मी के आवास से लेकर बैंक स्थल तक लोगों की जांच कर रही है.

30 अप्रैल तक खुलेंगी किताब की दुकानें
लॉकडाउन के दौरान बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ज्यादातर स्कूलों में मार्च-अप्रैल में सेशन शुरू होता है. इस बंदी के कारण बच्चे घर में बैठ कर बोर हो रहे हैं. इस कारण जिला प्रशासन ने राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी स्कूल के बुक स्टॉल को खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही इन बुक स्टॉलों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी स्टाफ को और सभी अभिभावकों के हाथों को सैनिटाइज किया जाए.

तपती धूप में ड्यूटी, DGP ने किया फोन
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. ऐसे में आम लोगों के सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी और डॉक्टर बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर रोहतास से आई है. जहां पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 11 महीना के बेटे को गोद में लेकर महिला पुलिसकर्मी पूजा अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस बात के सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिला पुलिसकर्मी से बात की.

171 थाई नागरिकों को भेजा गया उनके देश
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के कारण बोधगया सहित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर कई थाईलैंड के नागरिक फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज के विशेष विमान से 171 यात्रियों को उनके देश भेजा गया.

लॉकडाउन में पटना चिड़ियाघर का वर्चुअल टूर
लॉकडाउन में पटना चिड़ियाघर के वर्चुअल टूर की पहल बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे चिड़ियाघर घूमने के लिए आते थे. अब वो अपने घर पर ही चिड़ियाघर में रह रहे जीवों और पक्षियों को करीब से देख सकेंगे.

पटना: केंद्र सरकार ने बीती रात लॉकडाउन में थोड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी कर बताया कि शनिवार से किन दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि, इस पर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं। बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

इस बीच, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि, प्रदेश के पांच हॉटस्पॉट एरिया में स्क्रीनिंग की गई. बिहार में भी 22 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को चरणवार तरीके से खत्म करना होगा. एकदम खत्म नहीं करना चाहिए.

छात्रों को बुलाने के लिए RLSP का उपवास
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बीच कोटा से बिहार के छात्र-छात्राओं को लाने ते मामले पर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ धरने और उपवास पर बैठ गए हैं.

लॉकडाउन-2 के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा
राजधानी पटना में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खाजपुरा के बाद पटेल नगर इलाके में भी कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. आलम यह है कि पटना के मुख्य चौराहों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

4 दिनों से दाने-दाने को मोहताज है ये परिवार
गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के हरखुआ गांव निवासी धनंजय शर्मा का परिवार पिछले 4 दिनों से भूखा है. बावजूद इसके अब तक किसी मददगार ने हाथ नहीं बढ़ाया है. मजबूरन डीएवी स्कूल में पढ़ाई कर रहे सातवीं के छात्र ने परिवार का भूख मिटाने के लिए पहली बार मजदूरी किया. लेकिन मजदूरी में मिले पैसे को परिवार का भूख मिटाने के बजाए कर्जदार को चुका दिया.

पटना: डाकबंगला चौराहा को किया गया सील
राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में राजधानी के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इस एरिया के मार्केट और सड़क को सील कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीम बैंक कर्मी के आवास से लेकर बैंक स्थल तक लोगों की जांच कर रही है.

30 अप्रैल तक खुलेंगी किताब की दुकानें
लॉकडाउन के दौरान बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ज्यादातर स्कूलों में मार्च-अप्रैल में सेशन शुरू होता है. इस बंदी के कारण बच्चे घर में बैठ कर बोर हो रहे हैं. इस कारण जिला प्रशासन ने राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी स्कूल के बुक स्टॉल को खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही इन बुक स्टॉलों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी स्टाफ को और सभी अभिभावकों के हाथों को सैनिटाइज किया जाए.

तपती धूप में ड्यूटी, DGP ने किया फोन
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. ऐसे में आम लोगों के सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी और डॉक्टर बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर रोहतास से आई है. जहां पोस्ट ऑफिस चौराहे पर 11 महीना के बेटे को गोद में लेकर महिला पुलिसकर्मी पूजा अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस बात के सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिला पुलिसकर्मी से बात की.

171 थाई नागरिकों को भेजा गया उनके देश
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के कारण बोधगया सहित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर कई थाईलैंड के नागरिक फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज के विशेष विमान से 171 यात्रियों को उनके देश भेजा गया.

लॉकडाउन में पटना चिड़ियाघर का वर्चुअल टूर
लॉकडाउन में पटना चिड़ियाघर के वर्चुअल टूर की पहल बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे चिड़ियाघर घूमने के लिए आते थे. अब वो अपने घर पर ही चिड़ियाघर में रह रहे जीवों और पक्षियों को करीब से देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.