पटना: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना आरंभ हो गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र की गिनती गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए डाटा सेंटर का निर्माण किया गया है. इन्हीं डाटा सेंटरों से ही वह ईसीआई की वेबसाइट पर डाला जाएगा.
चुनाव आयोग इसबार बेहद सतर्कता बरत रहा है. कहीं से कोई भी गड़बड़ी या पारदर्शिता छूटने ना पाए इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है. डाटा सेंटर से सभी स्ट्रांग रूम पर सीधी निगाह बनाई गई है. डाटा रूम सेंटर में हर विधानसभा का जानकारी ली जा रही है.
करना होगा 20-25 मिनट इंतजार
डाटा सेंटर पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रूझानों के तहत मतगणना होने के बाद पहले निष्कर्ष डाटा सेंटर पर पता चलेगा. बाद में यहीं से रूझान साइट पर आमजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यरत अधिकारी ने यह भी बताया कि काउंटिंग रूम से रूझान को डेटा सेंटर तक आने और वहां से वेबसाइट पर डालने में तकरीबन 20 से 25 मिनट का समय लगेगा.