पटनाः पालीगंज नगर बाजार के अजीम नगर मोहल्ले के वार्ड नं. 12 और 13 के लोगों को चार माह से घरों के आस-पास गंदा पानी जमा होने से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. जिससे यहां के लोग उसी गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर है.
चार महीने से जमा है पानी
अजीमनगर मोहल्ले में असमाजिक तत्वों ने चार महीने पूर्व सरकारी रास्ता को अवरुद्ध कर दिया था. जिसके कारण नाली का पानी पीसीसी सड़क और घरों के नजदीक चार माह से जमा है. नाली का गन्दा और दूषित पानी जमा होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है. जिसके कारण मोहल्ले के लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार हम लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई भी झांकने तक नहीं आया.
मेरे घर के दरवाजा तक महीनों से नाली का पानी जमा हुआ है. जिसके दुर्गंध से घर में रहना मुश्किल हो गया है. जिससे संक्रमण का भय बना हुआ है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई- बाल्मीकि महतो, ग्रामीण
असामाजिक तत्वों ने सरकारी रास्ता व नाली को अतिक्रमण कर लिया. जिसके कारण चार माह से मोहल्ले के 200 घर मे रह रहे परिवारों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. विगत माह से पालीगंज SDO मुकेश कुमार व प्रखंड के अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन कुछ भी नही हुआ. एक सप्ताह पूर्व प्रखंड कार्यालय का घेराव कर अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द पानी निकासी का मांग किया गया था. लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ-नोसाद आलम, ग्रामीण
शिकायत मिलने के बाद पुलिस बल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया हूं. अजीमनगर में रह रहे लोगों की शिकायत को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. पीसीसी सड़क पर नाली की जमा पानी का जल्द से जल्द निकासी कराने का पंचायत मुखिया व सम्बंधित वार्ड पार्षद को निर्देशित किया गया है-राकेश कुमार,अंचलाधिकारी .