पटना: बेगूसराय में पत्थरबाजी की घटना के बाद गिरिराज सिंह ने घटना को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. जदयू के मंत्रियों ने गिरिराज सिंह पर हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा हिंदू-मुस्लिम करने के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
इसे भी पढ़ेंः Stone Pelting In Begusarai: बेगूसराय की घटना पर भड़के गिरिराज, नीतीश से हिंदुओं को लेकर पूछे ये सवाल
"धर्म के नाम पर तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं तो उसका राजनीतिक लाभ किसको होता है, जो लोग यह कहते हैं कि फलना पार्टी ने और फलना नेता ने ऐसा करवाया है. हम लोगों ने तो जीवन भर प्यार बांटने और जोड़ने में लगाया है तो इस तरह के काम करने से क्या फायदा. इस तरह के काम वही करते हैं जिनको इससे फायदा होता है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
गिरिराज सिंह देश में जोड़ने की बात नहीं करतेः अशोक चौधरी ने कहा कि इसलिए गिरिराज सिंह जैसे लोग देश में जोड़ने की बात नहीं करते हैं. इस तरह की घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम है. प्रशासन पूरी तरह से सजग है और वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है. गिरिराज सिंह का यह बयान कि नीतीश कुमार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं हम समझते हैं राजनीति में अभी पॉलिटिक्स में पी का भी उनको अता-पता नहीं है.
हिंदू-मुस्लिम विवाद में फंसाने की तैयारीः उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति रहे अमन चैन कायम रहे, इसके लिए नीतीश कुमार 24 घंटा जागकर काम करते हैं. 17 साल से इस प्रदेश में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. नक्सलवाद खत्म किया गया. वैसे व्यक्ति पर इस तरह का आरोप लगाने के पीछे मकसद यही है कि फिर से इस प्रदेश को हिंदू मुस्लिम में फंसाना चाहते हैं.
हालात का फायदा उठाने की तैयारीः समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि दशहरा में काफी लोग जुटे थे लेकिन, कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हम लोग मानते हैं कि गिरिराज सिंह जैसे जो नेता हैं वह तो चाहते ही हैं केवल बेगूसराय ही नहीं इस तरह के हालात हर जगह बने जिससे उनको फायदा हो. लेकिन हम लोग फायदा होने नहीं दे रहे हैं, इसलिए परेशान हैं.
क्या कहा था गिरिराज नेः "नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बेगूसराय में हिंदू देवी देवता का मंदिर हो और ना ही बेगूसराय के हिंदू पूजा पाठ कर सकें. गजवा ए हिंद सिर्फ बेगूसराय को बार-बार टारगेट क्यों करता है, यह हमें पता नहीं चलता है. कभी लव जिहाद की घटना होती है, कभी मंदिर तोड़ दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वह यह सब करके खेल देखने का काम कर रहे हैं."
इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh : 'बेगूसराय में हिंदू बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं'.. गिरिराज सिंह बोले- 'मैंने चूड़ी नहीं पहनी..'