पटना (दानापुर): राजधानी पटना में चोरों का आतंक (STF Car Theft In Patna) मचा हुआ है. चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने दानापुर के आनंद बाजार स्थित पुलिस चौकी के पास से एसटीएफ की गाड़ी को चुरा लिया. एसटीएफ की गाड़ी के चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-चोरी करता पकड़ाया तो नदी में लगा दी छलांग, 45 मिनट बाद जब बाहर निकला तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ की गाड़ी चोरी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाने के आनंद बाजार खटाल निवासी और एसटीएफ की गाड़ी के चालक दिनेश कुमार शनिवार की रात गाड़ी लेकर अपने घर गया था. सुबह उठा तो गाड़ी गायब थी. चालक दिनेश ने स्थानीय थाना में सरकारी गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में दिनेश ने बताया कि शनिवार की रात विशेष कार्यक्रम के तहत अधिकारी को छोड़ने के बाद वह सरकारी चार पहिया वाहन को आनंद बाजार बीएन सिंह के मकान के नीचे खड़ा कर दिया. जब सुबह उठाकर गाड़ी की सफाई करने के पहुंचा, तो गाड़ी गायब थी.
ड्राइवर ने थाने में दिया आवेदन: वाहन चालक ने अपने स्तर से गाड़ी की खोजबीन किया लेकिन नहीं मिलने के बाद उसके इसकी सूचना एसटीएफ के अधिकारी को और स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. ताकि चोरों की शिनाख्त किया जा सके. वहीं थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP