पटना: एसटीएफ ( STF ) की विशेष टीम ने छापेमारी कर पांच हथियार तस्करों ( Arms Smugglers Arrested ) को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ को हथियार भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मंगरहॉट गांव में हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार संग्रहालय की 'वर्चुअल टूर' की योजना फेल, विभागीय मंत्री को जानकारी तक नहीं
पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कई हथियार तस्कर गांव में तस्करी करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान शंभू कुमार यादव, पुत्र महेंद्र यादव संजीत कुमार, पुत्र रामनाथ प्रसाद, अमर नाथ महतो, पुत्र सत्यनारायण महतो, मनजीत कुमार, पुत्र सरवन पंडित और अजय कुमार पुत्र कमला प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.
11 जिंदा कारतूस बरामद
एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कार्बाइन, 11 जिंदा कारतूस, 9 मोबाइल, एक कार समेत 85 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: चिराग के 'आशीर्वाद' के बाद होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार? 'वेट एंड वाच' के मोड में BJP
जांच में जुटी पुलिस
हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर कहां से यह हथियार लाए गए थे और किसे बेचे जाने की तैयारी चल रही थी. हालांकि पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में कई और लोग शामिल हो सकते हैं.