पटना: बिहार में शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Niyojan) की प्रक्रिया प्रारंभ है. इसके बावजूद 2019 में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि हमने पिछले ही साल एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी. आज ठीक एक साल हो गया है अभी तक सरकार हम लोगों का नियोजन नहीं कर रही है. अभी जो सरकार ने नियोजन की घोषणा की है उसमें मेरिट और नॉन मेरिट को अलग नहीं माना है, इसके कारण और दिक्कतें होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे
''सरकार लगातार हम लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. छठे चरण के नियोजन प्रक्रिया में हजारों सीट खाली है और प्रक्रिया खत्म भी हो गई है. ऐसा ही सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया में होगा. शिक्षा मंत्री लगातार अभ्यर्थियों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं और एसटीईटी पास छात्र अभी भी सड़क पर हैं.''- कुमार मृणाल, सचिव, एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ
''एसटीईटी उत्तीर्ण छात्रों का नियोजन नहीं हो रहा है. एक साल पहले हम लोगों ने परीक्षा पास की थी. उस समय शिक्षा मंत्री ने नियोजन का आश्वासन दिया था. बावजूद इसके अभी तक हम लोगों का नियोजन नहीं हुआ है और हम लोग अभी भी सड़कों पर भटक रहे हैं और आंदोलन करने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है.''- सुषमा सिन्हा, एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
एसटीईटी उत्तीर्ण छात्रों में नाराजगी: एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सुषमा सिन्हा ने कहा कि जिस तरह सातवें चरण के नियोजन प्रक्रिया की जानी है. कहीं ना कहीं उससे हम लोगों को कोई फायदा नहीं होगा और छठवें चरण की तरह ही फिर से सीट खाली रह जाएगी और प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. शिक्षा मंत्री किस तरह से नियोजन की प्रक्रिया विभाग के द्वारा करवा रहे हैं, यह हम लोग अभी तक जान नहीं पाए हैं. हम लोग मांग करेंगे कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया हो उसमें 2019 में जिन छात्र छात्राओं ने एसटीईटी उत्तीर्ण की है, उन्हें नियुक्त किया जाए.
शिक्षक नियोजन को लेकर धरना: आंदोलन करने वाले एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री से विभाग नहीं संभल रहा है और कहीं नहीं हम लोगों को नहीं लगता कि हम लोगों का नियोजन इस साल हो पाएगा, इसलिए हम लोग आज धरने पर बैठे हैं. जब तक हम लोग का नियोजन नहीं होगा, हम लोग लगातार ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP