ETV Bharat / state

बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में.. - etv bharat bihar

उपचुनाव की दोनों सीटें जीतने के साथ ही बिहार में खेला होने के तेजस्वी यादव के दावे ने सियासी हलकों में सरगर्मी तेज कर दी है. न केवल एनडीए गठबंधन बल्कि इसे लेकर जनता भी पशोपेश में है. सरकार बनाने के लिए जहां 122 सीटें जरूरी हैं, वहीं महज दो सीटें जीत लेने के बाद तेजस्वी सरकार कैसे बना सकते हैं. पढ़ें और समझें...

तेजस्वी यादव के दावे में कितना दम
तेजस्वी यादव के दावे में कितना दम
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:48 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर उपचुनाव (By Election) की सरगर्मी इतनी है, जितनी शायद पिछले विधानसभा चुनाव में भी नहीं थी. ऐसा इसलिए कि दोनों सीटों पर जेडीयू (JDU) की लड़ाई जहां नाक बचाने की है, वहीं विपक्षी दलों के लिए यह अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने की जंग है. इस बीच इन दोनों सीटों को जीतने के बाद बिहार में सरकार गिरने के तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के दावे ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई अलग हो रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं'

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर ये दोनों सीट जेडीयू हार जाती है और आरजेडी जीत जाती है तो बिहार में खेला हो जाएगा. खेला होने का तात्पर्य बंगाल के संदर्भ में सरकार बनाने या गिराने से है. तेजस्वी यादव ने इन सीटों के जीत लेने के दम पर बिहार में खेला होने का दावा किया है.

Etv Bharat की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव के जब इस दावे को समझने के लिए प्रदेश के सियासी दलों की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को समझना जरूरी है. क्योंकि यह सवाल अहम हो जाता है कि कांग्रेस को महागठबंधन के खाते में कुल 110 सीटें ही हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 होना चाहिए. ऐसे में इन दोनों सीटों को आरजेडी जीत भी लेती है तो 110 में दो सीटें और जुड़ जाएंगी. बावजूद इसके वह बहुमत के आंकड़े से काफी दूर ही है.

इसे भी पढ़ें- बिना यूथ हर बूथ पर नीतीश की सीधी फाइट.. बड़ा सवाल कैसे देंगे युवा ब्रिगेड को जवाब?

लेकिन, तेजस्वी के दावे के अनुसार महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए 10 और सीटें चाहिए जिससे की जादुई आंकड़ा को छुआ जा सके. अब यह तोड़जोड़ की राजनीति के जरिए ही संभव है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक मामलों के जानकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि इस वक्त बिहार में सरकार जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी के भरोसे ही चल रही है.

ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित
ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित

मांझी भी वक्त-बेवक्त भाजपा को कटघरे में खड़े करते रहते हैं. सहनी के तेवर भी यूपी में तल्ख नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से सूबे में सरकार बदलने की स्थिति तभी संभव है, जब मांझी और सहनी पाला बदल लें. इसके साथ ही एआईएमआईएम की भूमिका भी अहम है, क्योंकि उसके खाते में भी 5 सीटें हैं. इस लिहाज से तेजस्वी यादव के दावे को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जीत-हार छोड़िए... 2 कदम आगे की राजनीति को दिशा देगा बिहार विधानसभा उपचुनाव!

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए राजद के नेता एजाज अहमद कहते हैं कि समय बदलते देर नहीं लगती है. पिछले साल नवंबर में गड़बड़ी कर एनडीए ने सरकार बना ली. इस बार जनता का मूड हमारे पक्ष में है और जब जनता हमारे साथ होगी तो अभी जो लोग एनडीए के साथ हैं, वह भी हमारे साथ आ जाएंगे.

ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित
ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित

हालांकि, मांंझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़े हैं. तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं. इस उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवारों की जीत तय है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सीटों पर जारी लड़ाई को जनता किस अंजाम पर छोड़ती है.

पटनाः बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर उपचुनाव (By Election) की सरगर्मी इतनी है, जितनी शायद पिछले विधानसभा चुनाव में भी नहीं थी. ऐसा इसलिए कि दोनों सीटों पर जेडीयू (JDU) की लड़ाई जहां नाक बचाने की है, वहीं विपक्षी दलों के लिए यह अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने की जंग है. इस बीच इन दोनों सीटों को जीतने के बाद बिहार में सरकार गिरने के तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के दावे ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर कन्हैया का तंज- 'चुनावी उतार-चढ़ाव में भाई-भाई अलग हो रहे हैं, मैं क्या कह सकता हूं'

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर ये दोनों सीट जेडीयू हार जाती है और आरजेडी जीत जाती है तो बिहार में खेला हो जाएगा. खेला होने का तात्पर्य बंगाल के संदर्भ में सरकार बनाने या गिराने से है. तेजस्वी यादव ने इन सीटों के जीत लेने के दम पर बिहार में खेला होने का दावा किया है.

Etv Bharat की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव के जब इस दावे को समझने के लिए प्रदेश के सियासी दलों की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को समझना जरूरी है. क्योंकि यह सवाल अहम हो जाता है कि कांग्रेस को महागठबंधन के खाते में कुल 110 सीटें ही हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 होना चाहिए. ऐसे में इन दोनों सीटों को आरजेडी जीत भी लेती है तो 110 में दो सीटें और जुड़ जाएंगी. बावजूद इसके वह बहुमत के आंकड़े से काफी दूर ही है.

इसे भी पढ़ें- बिना यूथ हर बूथ पर नीतीश की सीधी फाइट.. बड़ा सवाल कैसे देंगे युवा ब्रिगेड को जवाब?

लेकिन, तेजस्वी के दावे के अनुसार महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए 10 और सीटें चाहिए जिससे की जादुई आंकड़ा को छुआ जा सके. अब यह तोड़जोड़ की राजनीति के जरिए ही संभव है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक मामलों के जानकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि इस वक्त बिहार में सरकार जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी के भरोसे ही चल रही है.

ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित
ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित

मांझी भी वक्त-बेवक्त भाजपा को कटघरे में खड़े करते रहते हैं. सहनी के तेवर भी यूपी में तल्ख नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से सूबे में सरकार बदलने की स्थिति तभी संभव है, जब मांझी और सहनी पाला बदल लें. इसके साथ ही एआईएमआईएम की भूमिका भी अहम है, क्योंकि उसके खाते में भी 5 सीटें हैं. इस लिहाज से तेजस्वी यादव के दावे को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- जीत-हार छोड़िए... 2 कदम आगे की राजनीति को दिशा देगा बिहार विधानसभा उपचुनाव!

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए राजद के नेता एजाज अहमद कहते हैं कि समय बदलते देर नहीं लगती है. पिछले साल नवंबर में गड़बड़ी कर एनडीए ने सरकार बना ली. इस बार जनता का मूड हमारे पक्ष में है और जब जनता हमारे साथ होगी तो अभी जो लोग एनडीए के साथ हैं, वह भी हमारे साथ आ जाएंगे.

ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित
ग्राफिक्स के जरिए समझें गणित

हालांकि, मांंझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़े हैं. तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं. इस उपचुनाव में जेडीयू के उम्मीदवारों की जीत तय है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सीटों पर जारी लड़ाई को जनता किस अंजाम पर छोड़ती है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.