पटना: राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है. जिले के तमाम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के सामुदायिक शौचालय का अब निजीकरण होने वाला है. इसकी जानकारी बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने दी.
मार्केटिंग कॉम्प्लेक्सों का होगा सौंन्दर्यीकरण
मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को शौच के लिए काफी दिक्कत होती थी. इसीलिए खासकर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्सों में सामुदायिक शौचालयों की समुचित व्यवस्था की जाएगी. ताकि महिलाओं को असुविधा नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि पटना के मौर्या कॉम्प्लेक्स का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. साथ ही शौचालय का निजीकरण किया जाएगा.
निजी कंपनी करेंगे साफ-सफाई
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द पटना के तमाम बड़े कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में निजी कंपनी द्वारा सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई और रखरखाव किया जाएगा. इसके अलावा मलिन बस्तियों में पानी सप्लाई और साफ-सफाई की भी व्यवस्था कराई जाएगी.