पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची रवाना हुए. रांची रवाना होते समय उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर गोपालगंज में ठेकेदार की हत्या के मामले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसा हत्याकांड राज्य का ही नहीं देश का पहला बड़ा मामला है. इस पर मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज में जिस तरह ठेकेदार को रिश्वत न देने के लिए जिंदा जलाकर मार डाला गया, वो बहुत ही बड़ी घटना है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल सरकार की पांच सदस्यी टीम गोपालगंज जाएगी. इस हत्याकांड के लिए राजद जांच की मांग उठाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस पूरे हत्याकांड का जवाब देना होगा.
ऐसे की गई ठेकेदार की हत्या
गोपालगंज में एक इंजीनियर ने ठेकेदार को जिंदा जला दिया. उसके बाद वह इंजीनियर फरार बताया जा रहा है. इंजीनियर ने ठेकेदार से 15 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसपर जब ठेकेदार ने उसे रिश्वत नहीं दी, तो इंजीनियर ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
-
लालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtO
">लालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtOलालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए तेजस्वी, सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#BiharNews #Laluyadav #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/MqdOWDQlbX pic.twitter.com/6lCGqRSJtO
हो सकता है बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला गंडक नहर परियोजना से जुड़ा है. मृतक ठेकेदार के परिजनों के मुताबिक ठेकेदार रामाशंकर से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी. आरोप है कि घूस नहीं देने पर निर्मम हत्या की गई है. परिवारवालों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.