ETV Bharat / state

तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'चिराग पासवान का राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी की लड़ाई सीधे बीजेपी से है. नीतीश कुमार तो कुछ भी नहीं हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए कि नीतीश कुमार चिराग पासवान का राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 12:26 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी ने बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को कोई फैक्टर नहीं माना है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो अकेले चुनाव लड़ लें तो उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी. नीतीश कुमार कई बार अकेले चुनाव लड़कर देख चुके हैं. उनका क्या हाल हुआ है, ये वही जानते हैं. इस बार अकेले लड़ेंगे तो 2 सीट भी नहीं जीत सकते हैं. नीतीश कुमार से हमारी लड़ाई नहीं है, हमारी लड़ाई तो बीजेपी से है. नीतीश कुमार लड़ाई में कहीं है भी नहीं.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'चिराग की राजनीति खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार'
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि वो चिराग का राजनीतिक करियर समाप्त करना चाहते हैं. इसीलिए मांझी की ओर से लगातार बयानबाजी और पोस्टर वार करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में एक कहावत है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.

पेश है रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग कर रहे बैठक
बता दें कि जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान पहली बार अपने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक कर रहे हैं. बैठक से पहले चिराग पासवान कई बार नीतीश कुमार के कार्यों पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. इसीलिए बैठक के बाद चिराग पासवान के फैसले पर सभी की नजर रहेगी.

पटना: सीएम नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी ने बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को कोई फैक्टर नहीं माना है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो अकेले चुनाव लड़ लें तो उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी. नीतीश कुमार कई बार अकेले चुनाव लड़कर देख चुके हैं. उनका क्या हाल हुआ है, ये वही जानते हैं. इस बार अकेले लड़ेंगे तो 2 सीट भी नहीं जीत सकते हैं. नीतीश कुमार से हमारी लड़ाई नहीं है, हमारी लड़ाई तो बीजेपी से है. नीतीश कुमार लड़ाई में कहीं है भी नहीं.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'चिराग की राजनीति खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार'
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि वो चिराग का राजनीतिक करियर समाप्त करना चाहते हैं. इसीलिए मांझी की ओर से लगातार बयानबाजी और पोस्टर वार करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में एक कहावत है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.

पेश है रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग कर रहे बैठक
बता दें कि जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान पहली बार अपने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक कर रहे हैं. बैठक से पहले चिराग पासवान कई बार नीतीश कुमार के कार्यों पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. इसीलिए बैठक के बाद चिराग पासवान के फैसले पर सभी की नजर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.