जमुई: पटना से देवघर जाने के क्रम में जमुई राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है. लोग परेशान, बेबस, लाचार हैं. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के आरोपियों को मुख्यमंत्री के आस-पास वाला बताया. उन्होंने कहा कई ऐसे मंत्री है जिनकों आज तक बर्खास्त नहीं किया गया और कई ऐसे थे जिन्हें मंत्री बना दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि कई अधिकारी भी इस कांड में संलिप्त थे बावजूद इसके उन पर कार्रवाई नहीं की गई. सरकार इन लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
सरकार के संरक्षण में हो रहे घोटाले- तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 'राक्षस राज' आ गया है. जिस हिसाब से घोटाले हो रहे हैं. उससे सरकार के भ्रष्टाचार का पता चलता है. 40 घोटाले पहले उजागर हुए थे. अब दो नए घोटाले उजागर हुए हैं. पहला बीपीएससी भर्ती घोटाला और दूसरा चापाकल घोटाला. इन घोटलों में आज तक किसी को पकड़ नहीं पायी है. घोटालों की बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई क्योंकि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. बिहार के अस्पतालों में इलाज कराने जाइए, आप खुद बीमार हो जाइएगा.
आत्महत्या कर रहे किसान- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि किसानों की स्थिति बदहाल है. आलम ये है कि वो आत्मदाह कर रहे हैं. नौजवान बेरोजगार , जिसके पास रोजगार था वो भी छीन लिया गया है. बिहार से बाहर जो लोग कमाने गए थे, उनसे काम छिन जाने के वजह से वापस लौट रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सभी मोर्चो पर सरकार विफल है. डबल इंजन की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. सुशील मोदी और नीतीश कुमार कहते है की बिहार गरीब राज्य है. 15 साल से कौन राज कर रहा है. बिहार को गरीब करने का दोषी कौन है.
'केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सुखाड़ से त्रस्त है. कोई मुआवजा नहीं मिला है. केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिल रहा. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक सवाल के जबाब में तेजस्वी यादव ने कहा पाकिस्तान का मामला हो या आतंकवाद का हमारी सेना सक्षम है. जवाब देने में, कारवाई करने में, सेना अपना काम बाखूबी से निभाती है. जो देश की गद्दी पर बैठकर शासन चला रहे हैं, उनका काम है कि वो जनता की सेवा करें. उस काम से बच सरकार लोगों का दिमाग दूसरी तरफ घुमा रही है. अपनी नाकामियों को छिपा रही है.