ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- डबल इंजन की सरकार में एक अपराध तो दूसरा भ्रष्टाचार में है लिप्त

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जवाब देने में, कारवाई करने में, सेना अपना काम बाखूबी से निभाती है. जो देश की गद्दी पर बैठकर शासन चला रहे हैं, उनका काम है कि वो जनता की सेवा करें. उस काम से बचकर सरकार लोगों का दिमाग दूसरी तरफ घुमा रही है. अपनी नाकामियों को छिपा रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:38 PM IST

जमुई: पटना से देवघर जाने के क्रम में जमुई राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है. लोग परेशान, बेबस, लाचार हैं. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के आरोपियों को मुख्यमंत्री के आस-पास वाला बताया. उन्होंने कहा कई ऐसे मंत्री है जिनकों आज तक बर्खास्त नहीं किया गया और कई ऐसे थे जिन्हें मंत्री बना दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि कई अधिकारी भी इस कांड में संलिप्त थे बावजूद इसके उन पर कार्रवाई नहीं की गई. सरकार इन लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सरकार के संरक्षण में हो रहे घोटाले- तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 'राक्षस राज' आ गया है. जिस हिसाब से घोटाले हो रहे हैं. उससे सरकार के भ्रष्टाचार का पता चलता है. 40 घोटाले पहले उजागर हुए थे. अब दो नए घोटाले उजागर हुए हैं. पहला बीपीएससी भर्ती घोटाला और दूसरा चापाकल घोटाला. इन घोटलों में आज तक किसी को पकड़ नहीं पायी है. घोटालों की बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई क्योंकि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.

जमुई राजद कार्यालय
जमुई राजद कार्यालय

स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोले तेजस्वी

तेजस्वी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. बिहार के अस्पतालों में इलाज कराने जाइए, आप खुद बीमार हो जाइएगा.

आत्महत्या कर रहे किसान- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि किसानों की स्थिति बदहाल है. आलम ये है कि वो आत्मदाह कर रहे हैं. नौजवान बेरोजगार , जिसके पास रोजगार था वो भी छीन लिया गया है. बिहार से बाहर जो लोग कमाने गए थे, उनसे काम छिन जाने के वजह से वापस लौट रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सभी मोर्चो पर सरकार विफल है. डबल इंजन की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. सुशील मोदी और नीतीश कुमार कहते है की बिहार गरीब राज्य है. 15 साल से कौन राज कर रहा है. बिहार को गरीब करने का दोषी कौन है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सुखाड़ से त्रस्त है. कोई मुआवजा नहीं मिला है. केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिल रहा. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक सवाल के जबाब में तेजस्वी यादव ने कहा पाकिस्तान का मामला हो या आतंकवाद का हमारी सेना सक्षम है. जवाब देने में, कारवाई करने में, सेना अपना काम बाखूबी से निभाती है. जो देश की गद्दी पर बैठकर शासन चला रहे हैं, उनका काम है कि वो जनता की सेवा करें. उस काम से बच सरकार लोगों का दिमाग दूसरी तरफ घुमा रही है. अपनी नाकामियों को छिपा रही है.

जमुई: पटना से देवघर जाने के क्रम में जमुई राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है. लोग परेशान, बेबस, लाचार हैं. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के आरोपियों को मुख्यमंत्री के आस-पास वाला बताया. उन्होंने कहा कई ऐसे मंत्री है जिनकों आज तक बर्खास्त नहीं किया गया और कई ऐसे थे जिन्हें मंत्री बना दिया गया. तेजस्वी ने कहा कि कई अधिकारी भी इस कांड में संलिप्त थे बावजूद इसके उन पर कार्रवाई नहीं की गई. सरकार इन लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सरकार के संरक्षण में हो रहे घोटाले- तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 'राक्षस राज' आ गया है. जिस हिसाब से घोटाले हो रहे हैं. उससे सरकार के भ्रष्टाचार का पता चलता है. 40 घोटाले पहले उजागर हुए थे. अब दो नए घोटाले उजागर हुए हैं. पहला बीपीएससी भर्ती घोटाला और दूसरा चापाकल घोटाला. इन घोटलों में आज तक किसी को पकड़ नहीं पायी है. घोटालों की बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई क्योंकि ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.

जमुई राजद कार्यालय
जमुई राजद कार्यालय

स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोले तेजस्वी

तेजस्वी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. बिहार के अस्पतालों में इलाज कराने जाइए, आप खुद बीमार हो जाइएगा.

आत्महत्या कर रहे किसान- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि किसानों की स्थिति बदहाल है. आलम ये है कि वो आत्मदाह कर रहे हैं. नौजवान बेरोजगार , जिसके पास रोजगार था वो भी छीन लिया गया है. बिहार से बाहर जो लोग कमाने गए थे, उनसे काम छिन जाने के वजह से वापस लौट रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सभी मोर्चो पर सरकार विफल है. डबल इंजन की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. सुशील मोदी और नीतीश कुमार कहते है की बिहार गरीब राज्य है. 15 साल से कौन राज कर रहा है. बिहार को गरीब करने का दोषी कौन है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार'
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सुखाड़ से त्रस्त है. कोई मुआवजा नहीं मिला है. केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिल रहा. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक सवाल के जबाब में तेजस्वी यादव ने कहा पाकिस्तान का मामला हो या आतंकवाद का हमारी सेना सक्षम है. जवाब देने में, कारवाई करने में, सेना अपना काम बाखूबी से निभाती है. जो देश की गद्दी पर बैठकर शासन चला रहे हैं, उनका काम है कि वो जनता की सेवा करें. उस काम से बच सरकार लोगों का दिमाग दूसरी तरफ घुमा रही है. अपनी नाकामियों को छिपा रही है.

Intro:जमुई " पटना से देवधर जाने के क्रम में जमुई राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रूके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने etv bharat से खास बातचीत की केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला "


Body:जमुई " नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला etv bharat से खास बातचीत की "

जमुई पटना से देवधर जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रूके etv bharat से खास बातचीत की

तेजस्वी यादव ------- " डबल इंजन की सरकार ( केंद्र और राज्य दोनों में NDA की सरकार ) है एक इंजन अपराध में तो दुसरा भ्रस्टाचार में लिप्त हैं " लोग परेशान , बेबस , लाचार है अपराधियों का बोलबाला है

" बालिका गृह मुजफ्फरपुर रेप कांड़ होम सेंटर में जो बलात्कार हुआ लड़कियों का शोषण किया गया बच्चियों के साथ अपराधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आस - पास रहने वाले लोग थे " कई ऐसे मंत्री है जिनको आजतक बर्खास्त नहीं किया गया और कई ऐसे है जिनको मंत्री बना दिया गया कई अधिकारी भी संलिप्त है इसका जांच नहीं हो रहा है इनलोगों का संरक्षण करने का काम सरकार कर रही है दुखद है जबकि " सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मोनीटर्ड है सीबीआई जांच कर रही है तब भी फिर दुबारा उसी बच्ची के साथ गैंगरेप होता है " बिहार में ' राक्षस राज ' आ गया है " जिस हिसाब से धोटाले हो रहे है 40 धोटाले पहले उजागर हुए अब दो ' नया धोटाला उजागर हुआ है BPSC भर्ती धोटाला और दुसरा चापाकल धोटाला ' आजतक धोटालेबाज नहीं पकड़ा गया बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई क्योंकि पूरी तरह से धोटाला सरकार के संरक्षण में हो रहा है

स्वास्थ्य में बिहार फिसड्डी नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है फिर से ' चमकी ' बुखार पीडि़त को अभी तक मुआवजा नहीं मिला बिहार में अस्पताल में इलाज कराने जाइए खुद बीमार हो जाइएगा

किसान बदहाल है आत्मदाह की नौबत आ गई है नौजवान बेरोजगार , जिसके पास रोजगार था वो भी छिन गया बिहार से बाहर जो लोग कमाने गए थे काम छिन जाने के वजह से वापस लौट रहे है शिक्षा चौपट है सभी मोर्चो पर सरकार विफल है डबल इंजन की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि " विषेश राज्य का दर्जा मिलेगा सुशील मोदी और नीतीश कुमार कहते है की बिहार गरीब राज्य है " 15 साल से राज कौन कर रहा है कौन है दोषी बिहार को गरीब करने में " बाढ़ सुखाड़ से जनता त्रस्त है कोई मुआवजा नहीं मिला केंद्र से कोई सहयोग नहीं सौतेला व्यवहार कर रही है बिहार के साथ

एक सवाल के जबाब में तेजस्वी यादव ने कहा पाकिस्तान का मामला हो या आतंकवाद का हमारी सेना सक्षम है जबाब देने में कारवाई करने में ये काम सेना का है जो देश की गद्दी पर बैठकर शासन चला रहे है उनका काम है जनता का सेवा करें उस काम से बच रहे है लोगों का दिमाग दुसरी तरफ धुमा रहे है अपनी नाकामी को छुपा रहे है

वाइट ------ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " पटना से देवधर जाने के क्रम में जमुई राजद कार्यालय में कुछ देर के लिए रूके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने etv bharat से खास बातचीत की केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.