पटना: मॉनसून सत्र के दौरान लगातार हो रहे हंगामे का ठीकरा विपक्ष ने सरकार पर फोड़ा है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी रामचन्द्र पूर्वे ने इसको लेकर सरकार पर तंज कसा. पूर्वे ने कहा कि सरकार काम के मुद्दे पर बात करना नहीं चाहती है. विपक्ष के सवालों का जवाब देने से कतरा रही है.
'तेजस्वी के नेतृत्व में हो रहा काम'
तेजस्वी यादव के सवाल पर राजद नेता पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी जब बाहर थे, तब हम लोगों को उनका निर्देश मिल रहा था. उन्हीं के निर्देश पर पार्टी लगातार काम कर रही है. तेजस्वी अब सदन में आ गए हैं. सरकार से सवाल-जवाब अब और ज्याद होगा. उन्होंने कहा कि अब सारा काम तेजस्वी की मौजूदगी में होगा.
'सरकार दे जवाब'
पूर्वे ने कहा कि सदन की कार्यवाही जिस तरह से सत्ता पक्ष के लोग चला रहे हैं. वह जनता देख रही है. मनमाना तरीके से सभी निर्णय लिए जा रहे हैं. जो जन समस्या है, उस पर सरकार जवाब नहीं दे रही है. बिहार में किसान, गरीब और मजदूर की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. निश्चित तौर पर विपक्ष का काम है कि लोगों तक अपनी बात को पहुंचाएं.
2 बजे तक था कार्य स्थगित
आपको बता दें कि सदन में लगातार हंगामा होने के कारण सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. सदन की कार्यवाही को फिर से शुरू करने के लिए सभापति ने 2 बजे के बाद का समय दिया है.