नई दिल्ली: लालू यादव 11वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गए हैं. वैसे उनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में की जाएगी. चर्चा थी कि तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सवाल ये उठने लगा है कि क्या लालू यादव को तेजस्वी की काबिलियत पर भरोसा नहीं या उनको कमान सौंपते ही पार्टी और घर में गृहयुद्ध छिड़ जाता. इसलिए उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया गया.
पूरे मामले पर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अभी आरजेडी के सबसे बड़े नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हम लोगों को मिलता रहता है और आरजेडी के 90 प्रतिशत कार्यकर्ता उन्हीं के इशारे पर काम करते हैं. लालू यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया और जेल भेज दिया गया है. राजद कमजोर न पड़े इसलिए ऐसी परिस्थिति में जरूरी है कि पार्टी की कमान लालू यादव के पास ही रहे. मजबूती से पार्टी को वही चला सकते हैं.
सीएम पद के उम्मीदवार हैं तेजस्वी- अब्दुल गफूर
आरजेडी नेता ने कहा कि हम लोगों को कभी इस बात की सूचना नहीं दी गई कि तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ये सब सिर्फ मीडिया में ही चल रहा था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. काफी अच्छे से काम कर रहे हैं. उन पर हम लोगों को पूरा विश्वास है. सभी वरिष्ठ नेताओं का समर्थन तेजस्वी यादव को प्राप्त है. ऐसा भी नहीं है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बनाया जाता है तो आरजेडी के वरिष्ठ नेता नाराज हो जाते.
तेजस्वी जब नेता प्रतिपक्ष बने थे तब भी मैंने, अब्दुल बारी सिद्धकी, जगदानंद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. लालू परिवार भी एकजुट है. गृहयुद्ध छिड़ने जैसी भी कोई बात नहीं है.-अब्दुल गफूर, आरजेडी नेता