पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को जदयू ने दोबारा राज्यसभा भेजा है. रामनाथ ठाकुर ने विधानसभा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट लेने के बाद जननायक के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे.
राज्यसभा के लिए जदयू ने वर्तमान सांसद रामनाथ ठाकुर को एक बार फिर से मौका दिया है. रामनाथ ठाकुर सर्टिफिकेट लेने के बाद सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने विधानसभा परिसर स्थित उनके मूर्ति के पास पहुंचे.पार्टी की ओर से दोबारा राज्यसभा भेजे जाने के फैसले पर कहा कि यह तो पार्टी ही बता सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि पार्टी के लिए जो भी संभव होगा, रामनाथ वो सब कुछ करेंगे. चुनावी साल में रामनाथ ठाकुर की क्या प्राथमिकता होगी? इस सवाल पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करेंगे.
अति पिछड़ा वोट बैंक पर नीतीश की नजर
नीतीश कुमार ने रामनाथ ठाकुर को फिर से राज्यसभा भेजकर अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. इसी साल बिहार में चुनाव होना है और इसलिए जदयू की तरफ से अति पिछड़ों के लिए रामनाथ ठाकुर मैसेज हैं.