पटना: राजधानी के जेपी एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने पहले चरण के चुनाव के बाद विपक्षी दलों के ईवीएम पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर दोष मढ़ते हैं. लेकिन जब जीतते हैं, तब ईवीएम का कहीं जिक्र ही नहीं होता.
- अपने परिवार के साथ पटना पहुंचे राजीव प्रताप रूडी
- कल छपरा लोकसभा के लिए करेंगे नामांकन
- रूडी ने कहा हार के डर से अभी से ही ईवीएम का रोना रो रही है महागठबंधन
- लालू यादव के नरेंद्र मोदी की वायरल मिमिक्री पर बोले रूडी
- लालू की हंसी खत्म हो गई है वो पीड़ा में है- रूडी
बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष का अभी से ही ईवीएम सवाल उठाना उनकी निराशा दिखा रहा है. उन्हें पता चल गया है कि वो हार रहे हैं. हम लोग पहले से कहते आ नहीं कि देश में नरेंद्र मोदी के नाम पर आंधी है. इसका डर अब उन लोगों को सताने लगा है.
ट्विटर पर वायरल वीडियो पर बोले
लालू प्रसाद के अकाउंट पर वायरल किए गए उनके नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के वीडियो पर रूडी ने कहा कि लालू की हंसी तो खत्म हो गई है. वह काफी पीड़ा में है. यह उनका पुरानी शैली है इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ये रहा लालू का ट्वीट-
-
मुफ़्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला। pic.twitter.com/2Pfhg2QemK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुफ़्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला। pic.twitter.com/2Pfhg2QemK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2019मुफ़्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला। pic.twitter.com/2Pfhg2QemK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2019
कहां से आ गई ये बातें...
जदयू के कांग्रेस विलय पर रूडी ने कहा कि यह बातें कहां से आ रही है, ये नहीं पता चल रहा. महागठबंधन के सभी लोग निराश हैं, जिस तरह भाजपा के साथ नीतीश कुमार, राम विलास पासवान जी की तिकड़ी है. उससे महागठबंधन में हताशा का माहौल है.