पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लिखे पत्र को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारा पत्र संगठन चुनाव को लेकर है और जो हमने पत्र लिखा है, वो राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लिखा है. दोनों नेता लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं. लेकिन संगठन चुनाव को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्र ने पार्टी के अंदर राजनीति घमासान मचा दिया है. इस पर ईटीवी भारत ने रघुवंश प्रसाद सिंह से खास बातचीत की है.
सवाल- आपने जो पत्र लिखा है, उसने पार्टी के अंदर सियासी पारा बढ़ा दिया है?
जवाब- रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि 2020 चुनावी वर्ष है. लेकिन पार्टी जब संगठनात्मक चुनाव के झमेले में पड़ी रहेगी, तो विधानसभा चुनाव की तैयारी कब करेगी और लड़ेगी कैसे. इस सरकार ने देश-प्रदेश में जिस तरह के हालात बना दिये हैं. वो बद से बदतर हैं. शिक्षा व्यवस्था सिमट गई है. बेरोजगारी चरम पर है. अफसरशाही बढ़ती जा रही है.
सवाल- आप क्या चाहते हैं?
जवाब- हम चाहते हैं कि एक लड़ाई हो. सरकार के खिलाफ पार्टी एक आंदोलन खड़ा करे. सरकार के खिलाफ लोगों को गोलबंद किया जाए. इसलिए संगठन के बिना संघर्ष नहीं होता और संघर्ष नहीं करिएगा, तो संगठन मजबूत नहीं हो सकता. जिला से लेकर प्रखंड और बूथ लेवल तक संगठन मजबूत हो इन सभी सवालों को हमने पत्र के माध्यम से उठाया है.
सवाल- संगठन चुनाव की सारी प्रक्रिया पर राय
जवाब- रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तो 10 दिसंबर को ही पूरा हो गया है और चुनाव को एक महीना से ऊपर का समय हो गया है. लेकिन अभी तक पार्टी के अंदर न तो राष्ट्रीय समिति बनी और न ही राज्य समिति बनी है. सिर्फ एक एक व्यक्ति का चुनाव हो गया. जिलों में तो अभी एक भी चुनाव नहीं हुए हैं. कई जिले अभी ऐसे ही पड़े हैं. अभी तक हमारी पार्टी ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट भी जारी नहीं की है. इसलिए हम कह रहे हैं कि संगठन को मजबूत करें क्योंकि बिहार विधानसभा का चुनाव के लगभग 300 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में पार्टी संगठन चुनाव में ही फंसी रहेगी, तो हम चुनाव की तैयारी कैसे करेंगे.
तेजस्वी की यात्रा पर चर्चा
तेजस्वी प्रसाद यादव की यात्रा को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह यात्रा तो एक व्यक्ति की होगी. आमजन कैसे संघर्ष करेगा. एक नेता हर दिन 1 जिले में संघर्ष करेगा, तो 30-40 जिले में 30-40 दिन में संघर्ष समाप्त हो जाएगा. लेकिन आम कार्यकर्ता जो हमारे बूथ लेवल के कार्यकर्ता हैं. वह कैसे संघर्ष करें. हम यह चाहते हैं कि बूथ लेवल तक संघर्ष हो.
'जगदानंद की कार्यशैली पर नहीं किया सवाल'
आरजेडी नेता ने कहा कि पत्र के माध्यम से जगदानंद सिंह के कार्यशैली पर सवाल नहीं उठाए हैं. हमने पत्र तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पार्टी का अंग हैं. सभी लोग मिलकर ही तो संगठन बनाएंगे.
जल्द हो संगठन चुनाव- रघुवंश प्रसाद
प्रदेश अध्यक्ष के चुने जाने के सवाल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से ही जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहां तो किसी तरह का विवाद नहीं है. पार्टी में विवाद सिर्फ इस बात का है कि संगठन चुनाव हो. उन लोगों ने अप्रैल तक चुनाव कराने का फैसला लिया था. इसलिए हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन चुनाव जल्द कराने की मांग की है.
- रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह से तो मेरी हमेशा मुलाकात होती है और बात भी होती है. पार्टी के हर कार्यक्रम में उनसे हमारी मुलाकात होती है. वहीं, रघुवंश प्रसाद ने बताया कि 21 दिसंबर के दिन बिहार बंद के बाद से तेजस्वी यादव और उनकी मुलाकात नहीं हुई है. न ही किसी बात को लेकर चर्चा.