नई दिल्ली/पटना: रांची हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू यादव को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने लालू यादव को देवघर कोषागार केस में जमानत दे दी है. लालू को मिली बेल पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. लालू यादव जेल से जितनी जल्दी बाहर आएंगे, उतना ही अच्छा रहेगा. सुखद जीवन के लिए, स्वास्थ और समाज के दृष्टिकोण से भी उनका बाहर आना अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि जेल में उनको जितनी प्रताड़ना नहीं मिल रही, उससे ज्यादा तनाव उनको जेल से बाहर से दिया जा रहा है, परिवार के लोग ही उनको तनाव दे रहे हैं.
लालू को मंत्रियों ने फंसाया- पप्पू
पूर्व सांसद ने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे, तो सरकार को गंभीरता से नहीं लेते थे. कई मंत्री, कई अधिकारी लालू से नजदीकी होने का फायदा उठाते रहे. जहां मन किया, वहां साइन कराते रहे. यही कारण है कि वो कई मामलों में फंस गए. पप्पू यादव ने कहा कि आने वाले समय में लालू अगर जेल से बाहर आ भी जाएंगे, तो मैं उनके साथ नहीं जुड़ सकता, कई बार मैं उनके सुख-दुख में उनके साथ रहा हूं. लेकिन अब कभी भी उनके साथ काम नहीं कर सकता हूं.
तेजस्वी पर कसा तंज
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. वो विधानसभा से बराबर गायब रहते हैं. जनता के हित के मुद्दों को उठाते नहीं हैं. अपने समाज का, अपने माता पिता का और अपने परिवार का सम्मान तक नहीं करते. उनके भीतर सत्ता पाने की छटपटाहट है. पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव उस लायक नहीं हैं कि वो लालू यादव की राजद को आगे ले जा सके. उन्होंने सब कुछ नाश कर दिया है.