पटनाः तीन कृषि कानून के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पहले कोरोना के नाम पर युवा और मजदूरों की और अब किसानों का सौदागर बन गई है. हमे हैरानी होती है कि किसान का इतना बड़ा मुद्दा होने के बाबजूद भी विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है.
सरकार और विपक्ष पर बरसे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी अड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि यह देश और बिहार दोनों के लिये दुर्भाग्य है कि किसान का इतना ज्वलंत मुद्दा होने के बाबजूद भी विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है. हमारी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में 22 दिसम्बर को राज्य भवन मार्च करेगी.
'हमारी पार्टी के लोग तीन कृषि कानून को लेकर लाठियां भी खाते हैं. फिर भी हम उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे. हम विपक्ष के प्रवक्ता तो नहीं हैं, फिर भी हम खामेश नहीं बैठेगें'- पप्पू यादव, जाप संरक्षक
किसानों से की समर्थन की अपील
पप्पू यादव ने कहा कि जनाधिकार पार्टी किसान के साथ है और हर आंदोलन के साथ रहेगी. उन्होंने किसानों से अपील किया कि आप हमें सहयोग करें. पप्पू यादव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ धरनास्थल पर ही भोजन किया और मूंगफली का स्वाद भी लिया.