पटना: लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच महामंथन जारी है. वहीं, दूसरी ओर जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन से अपील की है कि 'मुझे मेरे घर बाहर नहीं किया जाए.'
सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हो रहे खींचतान को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि देशहित में सभी विपक्षी दलों को त्याग करने की जरूरत है, ताकि आने वाले चुनाव में मजबूत गठबंधन बन सके.
मैं तो कांग्रेस के साथ हूं
वहीं, उन्होंने अब तक महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनाये जा पर कहा कि मैं तो महागठबंधन का हिस्सा हूं. भले ही गठबंधन मुझे अपना हिस्सा ना माने. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ शुरू से हूं और आगे भी रहूंगा. अब कांग्रेस तय करे कि पप्पू यादव का क्या करना है.
6 सीटों पर लड़ने की भी तैयारी
पप्पू यादव ने मधेपुरा सीट पर अपना दावा ठोकते हूए कहा कि यहां मैंने मजदूरी की है. ये मेरा घर है, इसलिए मैं गठबंधन से अपील करता हूं कि मुझे मेरे घर से बाहर ना करें. वहीं, उन्होंने महागठबंधन में सहमति नहीं बनने की स्थिति पर कहा कि जाप छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. इसकी भी तैयारियां चल रही हैं.