पटनाः झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनावी मोड में आ गयी है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में दोबारा रघुवर दास की सरकार बनेगी क्योंकि झारखंड के विकास के लिए उन्होंने जो काम किया है, वो मील का पत्थर साबित हुआ है.
'विकास के बदौलत फिर से बनेगी बीजेपी सरकार'
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के संगठन का कार्य लगातार हो रहा है. सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ खुद मुख्यमंत्री मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या का समाधान कर रहे हैं. चुनाव की तैयारी में सभी जी जान से लगे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में हुए विकास के बदौलत हम फिर से सरकार बना रहे हैं.
'बीजेपी ही करेगी राज्य का विकास'
झारखंड राज्य और आगे बढ़े इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा अटल बिहारी बाजपेयी के समय में बीजेपी ने दिया था, उनके सपनों की रघुवर दास ने पूरा किया है और झारखंड का विकास हो रहा है. राज्य का विकास भी बीजेपी ही करेगी.