ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री पर किसी एक पार्टी का हक नहीं, करेंगे मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल- LJP

लोजपा का कहना है कि हमारा वैचारिक मतभेद जदयू से है. भाजपा के साथ केंद्र में मजबूत गठबंधन है. चुनाव के बाद भी यह गठबंधन बना रहेगा. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:34 PM IST

लोजपा
लोजपा

पटनाः एनडीए के घटक दल के अलावा किसी और दल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की मनाही पर लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर किसी एक दल का हक नहीं है. हम उनकी तस्वीर और और उनके कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

दरअसल बिहार में एनडीए से लोजपा के अलग होने के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कह दिया है कि एनडीए के घटक दल के अलावा अगर कोई पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करती है, या उनके नाम पर वोट लेने का काम करती है तो चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की जाएगी.

'भाजपा के साथ केंद्र में मजबूत गठबंधन है'
उनके इसी बयान पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी दल एक दल का हक नहीं है. चुनाव आयोग के समक्ष अगर कोई शिकायत करता है तो बीजेपी का अनुपालन किया जाएगा. लोजपा का कहना है कि हमारा वेचारिक मतभेद जदयू से है. भाजपा के साथ केंद्र में मजबूत गठबंधन है. चुनाव के बाद भी यह गठबंधन बना रहेगा.

लोजपा के प्रवक्ता ने कहा कि हम जीत कर भी भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे. विधानसभा चुनाव में जितने विधायक हम जीतकर आएंगे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के रोल मॉडल हैं. विकास मॉडल हैं. उनके विचारों को हम देश और दुनिया में ले जाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'2015 में जेडीयू को मली थी 2 सीट'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान राज्यसभा के सदस्य जेडीयू और बीजेपी के बदौलत बने हैं, उनके इस बयान पर लोजपा ने हमला करते हुए कहा कि 2015 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को अपनी हैसियत पता चल गई थी. महज 2 सीट जीते थे. अगर आज उनके पास लोकसभा की 16 सीट है तो रामविलास पासवान और मोदी जी की बदौलत. रामविलास पासवान एक ऐसे रोल मॉडल हैं, जिनका 50 साल से ज्यादा का राजनीति उनका अनुभव है.

ये भी पढ़ेंः BJP की वरिष्ठ नेत्री उषा विद्यार्थी LJP में शामिल, पालीगंज से लड़ेंगी विस चुनाव

122 सीटों पर लड़ेगी जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. 240 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 122 सीटों पर लड़ेगी तो वहीं अपने कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी को 7 सीटें देने का निर्णय लिया गया है. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जिसमें से मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को भी देने का निर्णय बीजेपी ने लिया है.

एलजीपी को दी गई सलाह
सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ कह दिया कि एनडीए में वही रहेगा, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेगा. इसके अलावा संजय जायसवाल ने एलजीपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल ना करने की भी सलाह दी है.

पटनाः एनडीए के घटक दल के अलावा किसी और दल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की मनाही पर लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर किसी एक दल का हक नहीं है. हम उनकी तस्वीर और और उनके कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

दरअसल बिहार में एनडीए से लोजपा के अलग होने के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कह दिया है कि एनडीए के घटक दल के अलावा अगर कोई पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करती है, या उनके नाम पर वोट लेने का काम करती है तो चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की जाएगी.

'भाजपा के साथ केंद्र में मजबूत गठबंधन है'
उनके इसी बयान पर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी दल एक दल का हक नहीं है. चुनाव आयोग के समक्ष अगर कोई शिकायत करता है तो बीजेपी का अनुपालन किया जाएगा. लोजपा का कहना है कि हमारा वेचारिक मतभेद जदयू से है. भाजपा के साथ केंद्र में मजबूत गठबंधन है. चुनाव के बाद भी यह गठबंधन बना रहेगा.

लोजपा के प्रवक्ता ने कहा कि हम जीत कर भी भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे. विधानसभा चुनाव में जितने विधायक हम जीतकर आएंगे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के रोल मॉडल हैं. विकास मॉडल हैं. उनके विचारों को हम देश और दुनिया में ले जाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'2015 में जेडीयू को मली थी 2 सीट'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान राज्यसभा के सदस्य जेडीयू और बीजेपी के बदौलत बने हैं, उनके इस बयान पर लोजपा ने हमला करते हुए कहा कि 2015 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को अपनी हैसियत पता चल गई थी. महज 2 सीट जीते थे. अगर आज उनके पास लोकसभा की 16 सीट है तो रामविलास पासवान और मोदी जी की बदौलत. रामविलास पासवान एक ऐसे रोल मॉडल हैं, जिनका 50 साल से ज्यादा का राजनीति उनका अनुभव है.

ये भी पढ़ेंः BJP की वरिष्ठ नेत्री उषा विद्यार्थी LJP में शामिल, पालीगंज से लड़ेंगी विस चुनाव

122 सीटों पर लड़ेगी जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. 240 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 122 सीटों पर लड़ेगी तो वहीं अपने कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी को 7 सीटें देने का निर्णय लिया गया है. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जिसमें से मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को भी देने का निर्णय बीजेपी ने लिया है.

एलजीपी को दी गई सलाह
सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ कह दिया कि एनडीए में वही रहेगा, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करेगा. इसके अलावा संजय जायसवाल ने एलजीपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल ना करने की भी सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.