नई दिल्ली: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट पर पहले ही से घमासान मचा हुआ है. आरजेडी ऐलान कर चुकी है कि तेजस्वी यादव सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन महागठबंधन के अन्य दल तेजस्वी के नाम से से सहमत नहीं हैं. वहीं, अब एनडीए में भी सीएम पद उम्मीदवारी को लेकर संग्राम छिड़ता दिख रहा है. हालांकि, हाल के दिनों में बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार पर नेतृत्व की मुहर लगायी थी.
बिहार विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चिराग पासवान को एनडीए से सीएम कैंडिडेट बनाया जाए. युवाओं में उनसे बेहतरीन चेहरा कोई नहीं हो सकता. वह दबे-कुचले, समाज के सभी व्यक्ति को साथ लेकर चलते हैं. उनका बस एक ही लक्ष्य है वह है कि बिहार का तेजी से विकास हो. राजू तिवारी ने कहा कि अगर चिराग पासवान को एनडीए का सीएम कैंडिडेट बनाया गया, तो दो तिहाई बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- #SheInspiresUs की वजह से PM मोदी छोड़ेंगे Social Media, बिहार में नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया
साफ हो जाएगा विपक्ष- राजू
राजू तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को अगर एनडीए से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया तो एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी. विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बचेगी. बता दें बिहार में एनडीए में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी है. बीजेपी की तरफ से कहा जा चुका है कि नीतीश कुमार सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन राजू तिवारी के इस बयान के बाद से अब लोजपा ने भी दावेदारी सीएम पद पर ठोक दी है.