नई दिल्ली: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई हिंसा की घटना पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारा, जब खुला था. तो पूरे दुनिया भर के सिख श्रद्धालु खुश हुए थे. भारत से भी लोग वहां जाते हैं. यह जो घटना हुई है, ये बहुत ही दुखद घटना है. इसपर पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
त्यागी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई के लिए दबाव बनाना चाहिए, सत्ता पक्ष या विपक्ष किसी को भी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय महत्व और सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान दुनिया भर में मानव अधिकार, रिलिजियस लिबर्टी का ढोंग पीटता रहता है. इस घटना से उसका पर्दाफाश हुआ है.
सुरक्षा की मांग
घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी नाराजगी जाहिर की गई है. इस पर त्यागी ने सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर भारत को सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग करनी चाहिए. बता दें पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर अत्याचार की नई तस्वीर सामने आई है. ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पथराव किया और हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी है.