पटना: जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने नेशनल काउन्सिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला लेकर आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिये प्रस्ताव दिया और स्वीकृत कराया.
'नीतीश संख्या बल के नहीं साथ के नेता'
केसी त्यागी ने कहा कि जो लोग बिहार में संख्या बल की बात करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि नीतीश कुमार संख्या बल के नहीं बल्कि साथ के नेता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व को संख्या बल के आधार पर आकलन करना गलत है.
'BJP ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म'
केसी त्यागी ने अरुणाचल की घटना पर नाराजगी जतायी साथ ही इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया. जेडीयू के प्रधान महासचिव ने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. आज के दौर में सभी पार्टियों को अटल बिहारी वाजपेयी से गठबंधन धर्म का पालन कैसे किया जाता है सीखना चाहिए.
'लव जेहाद कानून से फैलाई जा रही घृणा'
के सी त्यागी ने कहा कि लव जेहाद को लेकर पूरे देश में घृणा फैलाई जा रही है, लव जेहाद कानून को पार्टी सही नहीं मानती है. हमारी पार्टी इस तरह के कानून के खिलाफ है जो समाज को बांटने का काम करते हैं.