पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने की. बैठक के बाद मांझी ने कहा कि पार्टी में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की सभी इकाई को हमने आज से भंग कर दिया है और नए सिरे से बिहार में संगठन का विस्तार किया जाएगा.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में हमारी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसको लेकर हमने पश्चिम बंगाल में हम का अध्यक्ष मनोनित कर दिया है. 7 से 8 दिन में अध्यक्ष जिस तरह की रिपोर्ट देंगे, उसी के आधार पर पार्टी पश्चिम बंगाल में कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गी, ये तय किया जाएगा.
केंद्र सरकार से करेंगे ये तीन मांग
- जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी तीन मुद्दे की मांग केंद्र सरकार से लगातार कर रही है.
- इसमें न्यायपालिका में आरक्षण, प्राइवेट नौकरी में आरक्षण के साथ-साथ सबको एक समान शिक्षा का अधिकार शामिल है.
'भारत सरकार से आरक्षण के साथ-साथ समान शिक्षा के अधिकार को लेकर हम अपनी मांग रखेंगे. मान- मनौव्वल के बाद भी अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई, बात नहीं बनी, तो हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.'- जीतन राम मांझी, हम प्रमुख
![प्रेस वार्ता करते जीतन राम मांझी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-03-maanjhionraastriyakaryakarini-pkg-bh10040_06012021164704_0601f_02153_675.jpg)
मांझी ने कहा कि यदि इन मांगों को लेकर हमें सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई करना पड़ी, तो हमारी पार्टी वो भी करेगी. उन्होंने कहा कि प्राइवेट नौकरी में आरक्षण को लेकर हम प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे. किसानों के चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि सरकार किसान से बात करने को तैयार है.