पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई को लेकर जदयू ने चुप्पी साध ली है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह एक परिवार की तरफ से मामला दायर किया गया था और एमपी एमएलए कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है. कोर्ट के मामले में कुछ बोलना सही नहीं है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची के जेल से हो रही है. ऐसे में आरजेडी नेताओं को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा. लेकिन जदयू इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि कोर्ट के मामले पर कुछ बोलना सही नहीं होगा.
MP-MLA कोर्ट में लालू यादव की सुनवाई
गौरतलब है कि लालू यादव सजायाफ्ता हैं. पशुपालन घोटाला मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण रिम्स में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है. उन पर कई मामले अभी भी लंबित हैं. एमएलए एमपी कोर्ट का केस भी उसी का एक हिस्सा है जिसकी सुनवाई आज हो रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार की शिवांगी बनीं भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट
जारी हुआ था प्रोडक्शन वारंट
बता दें कि लालू यादव ने भागलपुर की एक सार्वजनिक सभा में रिटायर अधिकारी उदयकांत मिश्रा का अरबों रुपए के सृजन घोटाले में नाम लिया था. जिसके बाद उदयकांत मिश्रा ने उनपर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कोर्ट ने गवाहों और साक्ष्य के आधार पर राजद सुप्रीमो के खिलाफ मानहानि का संज्ञान लिया है.