पटना : ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी तीन दिनों से लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी. मामले में रिया चक्रवर्ती ने कबूला था कि वो अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी. उनके तमाम बयानों को आधार मानकर एनसीबी ने कार्रवाई की है. इसपर बिहार पुलिस डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रिया की गिरफ्तारी से बिहार समेत देश की जनता में काफी खुशी देखने को मिल रही है. ऐसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की मानें, तो सत्य की जीत हुई है. डीजीपी पांडेय ने कहा कि बिहार पुलिस ने अपने स्तर से जो भी जांच की थी, उसकी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है. जांच के दौरान क्या कुछ मिला था, यह मीडिया के सामने नहीं बता सकते हैं.
'ड्रग्स कनेक्शन मिला तो बिहार आ सकती है एनसीबी'
गिरफ्तारी के बाद क्या रिया चक्रवर्ती को बिहार लाया जा सकता है. इस सवाल पर जवाब देते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार आने की कोई मामला नहीं है. क्योंकि अब जांच बिहार पुलिस नहीं कर रही है. अगर रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन मिलता है, तो एनसीबी बिहार आ सकती है.
होगा पूरे मामले का खुलासा-डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं और पूरा देश भी जानता है कि सुशांत सिंह मामले में कुछ ना कुछ जरूर मिस्ट्री है. जो भी कुछ छिपाया जा रहा है, वो अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को आत्महत्या का कहानी बनाया गया. यह इतना आसान नहीं था.
पढ़ें, पल पल की अपडेट : सुशांत केस Live पर
रिया से नहीं है व्यक्तिगत दुश्मनी- डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की मानें तो बिहार पुलिस और मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, सभी लोग चाहते हैं कि यह मामला खुले और सभी दोषी लोग पकड़े जाएं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से मेरी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है.