ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण चेन रोकने की कार्रवाई जरूरी : नीतीश कुमार - bihar fights corona

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने एक्शन प्लान बनाते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:46 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिलों को पॉजिटिव मामलों के आधार पर एक्शन प्लान बनाया है. उन्होंने वायरस के संक्रमण की चेन को रोकने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. नीतीश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर टेस्ट पर भी आवश्यक निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 'कन्टेनमेंट प्रोटोकॉल' को दृढ़ता से लागू कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

  • हड़ताली शिक्षकों को सरकार ने दिया एक और मौका, बातचीत को लेकर नहीं हुई कोई पहल
    पढ़ें- https://t.co/tpbgRxpBR6 pic.twitter.com/H4bfhhkfCL

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्लानिंग के साथ हो टेस्ट-सीएम
सीएम ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सकेगा. पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चलाए जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाए. इसपर अधिकारी सक्रियता से ध्यान दें.

दिए गए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में पाए जा रहे पॉजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिए एक्शन प्लान बनाते हुए संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी. आपदा राहत केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग हो, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यो का संबंधित विभाग द्वारा लगातार समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले.

  • सीएम ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है. मुख्यमंत्री ने लोगों से धैर्य रखने, सचेत रखने, सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि इसके बाद ही स्वस्थ रहेंगे.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिलों को पॉजिटिव मामलों के आधार पर एक्शन प्लान बनाया है. उन्होंने वायरस के संक्रमण की चेन को रोकने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. नीतीश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर टेस्ट पर भी आवश्यक निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 'कन्टेनमेंट प्रोटोकॉल' को दृढ़ता से लागू कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

  • हड़ताली शिक्षकों को सरकार ने दिया एक और मौका, बातचीत को लेकर नहीं हुई कोई पहल
    पढ़ें- https://t.co/tpbgRxpBR6 pic.twitter.com/H4bfhhkfCL

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्लानिंग के साथ हो टेस्ट-सीएम
सीएम ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन तथा टेस्टिंग एडवांस प्लानिंग के साथ की जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग हो सकेगा. पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चलाए जा रहे सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराया जाए. इसपर अधिकारी सक्रियता से ध्यान दें.

दिए गए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में पाए जा रहे पॉजिटिव केसों के आधार पर जिले के लिए एक्शन प्लान बनाते हुए संक्रमण की चेन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनिटाइज करें, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी. आपदा राहत केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग हो, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यो का संबंधित विभाग द्वारा लगातार समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार मिले.

  • सीएम ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र प्रभावी उपाय है. मुख्यमंत्री ने लोगों से धैर्य रखने, सचेत रखने, सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि इसके बाद ही स्वस्थ रहेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.