पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रामलीला समिति की ओर से आयोजित रावण वध कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए. इसको लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू के बीच मतभेद को लेकर चल रहे सवालों को बीजेपी ने खारिज किया है.
पार्टी के विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी नेताओं ने प्राकृतिक आपदा के चलते किसी भी उत्सव में शामिल न होने का निर्णय लिया है. यह विषय मीडिया के लिए हो सकता है. बीजेपी ओर जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है. रावण वध कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के लोग करते रहे हैं. इसमें शामिल न होने को लेकर कोई राजनीति नहीं है.
डिप्टी सीएम की जगह बैठे मदन मोहन झा
दशहरे के मौके पर पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह सीएम नीतीश कुमार रावण वध कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और कोई भी बीजेपी नेता शामिल नहीं हुआ. वहीं, मंच पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए. मदन मोहन झा दीप सभी सांस्कृतिक क्रिया- कलापों में सीएम नीतीश के साथ दिखाई दिए.