पटना: बिहार महागठबंधन में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव और उनकी पार्टी जाप की कोई जगह नहीं है. इस बात की पुष्टिकरते हुए राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, 'जिसका राजनीतिक भविष्य अधर में है उसके लिए महागठबंधन का दरवाजा पूरी तरह बंद है.'
मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को लेकर महागठबंधन में जगहनहीं बन पा रही है. वहीं,राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सूरत में पप्पू यादव को महागठबंधन में एंट्री नहीं मिलेगी. राजद नेता ने आगे कहा किजो नेता नेतृत्व को गाली दे सकता है और अमर्यादित टिप्पणी कर सकता है, उसके लिए कहीं भी जगह नहीं है.
भाई वीरेंद्र के बोल-
- पप्पू यादव 40 सीटों पर नॉमिनेशन करें, महागठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
- जो राजनीति में विश्वास छोड़ देता है,उसे जनता भी बेटिकट कर देता है.
- सवाल है कि पप्पू यादव किस पार्टी में हैं, यही नहीं पता.
- महागठबंधन में पप्पू यादव का कोई रोल नहीं है.
- स्पष्ट जानता हूं कि कांग्रेस पप्पू यादव को टिकट नहीं देगी.