नई दिल्ली: साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दिए जाने पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें टिकट दिए जाने का हमें कोई मलाल नहीं है. शाह ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी 'हिन्दू टेरर' के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही कांग्रेस को जवाब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फर्जी केस बनाया. इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया सभी बाहर हैं. उन्होंने सुरक्षा के साथ समझौता किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, 'बीजेपी, जनसंघ के समय से और बीजेपी बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है.'
अमित शाह ने क्या कहा:
- ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे बड़ा चुनाव अभियान रहा है.
- इस चुनाव में हमारे अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे रही है.
- मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह बीजेपी से आगे रहा है: अमित शाह
- देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है.
- पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है.
-
5 साल में PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सरकार NDA की बनेगी https://t.co/69nEEyg4r2
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5 साल में PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सरकार NDA की बनेगी https://t.co/69nEEyg4r2
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 17, 20195 साल में PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सरकार NDA की बनेगी https://t.co/69nEEyg4r2
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 17, 2019
-
योजनाओं का जिक्र
- देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है.
- 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है.
- ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे.
- बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे.
- हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है.
ये भी बोले शाह
- गरीबों को आधारभूत सुविधाएं देकर एहसास दिया है कि देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है.
- हमने बूथ और शक्ति केंद्रों की रचना के साथ जितने चुनाव आए लगभग सभी में सफलता हासिल की.
- 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं, आज हमारे पास 16 सरकारें हैं: अमित शाह
- कुल 142 जनसभाओं को मोदी जी ने इस चुनाव में संबोधित किया है और 4 रोड शो किये.
- जनसभाओं में अनुमानित 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों के साथ नरेन्द्र मोदी जी ने संपर्क किया.
- आखिर में अमित शाह ने कहा कि, 'मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा मेहनत वाला और बड़ा चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.'