पटना: बीते मंगलवार को उपपुलिस बिल विधेयक को लेकर जिस प्रकार से हंगामा हुआ, सत्ता पक्ष के तरफ से लगातार हमला हो रहा है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की पूरी घटना के लिए विपक्ष दोषी है. नीतीश कुमार क्यों माफी मांगेंगे. वहीं तेजस्वी की ओर से कहा गया कि माफी नहीं मांगने पर 5 साल तक सदन बहिष्कार करने पर विचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें: ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''
सत्ता पक्ष ने दिखाया संयम
बीजेपी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पूरा संयम दिखाया है. उन्होंने कहा कि लगातार उकसाने वाली घटना हुई है. हंगामा के दौरान पत्थर फेंकने के साथ-साथ अपशब्द भी कहा गया. यदि सत्तापक्ष के सदस्य भी उत्तेजित होते तो कुछ और हो सकता था. लेकिन सत्ता पक्ष की तरफ से संयम दिखाया गया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश
अध्यक्ष को चेंबर में किया गया बंद
विधानसभा में पुलिस के पहली बार प्रवेश करने पर बीजेपी मंत्री ने कहा कि सही नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस क्यों प्रवेश की यह भी तो देखने वाली बात है. विधानसभा अध्यक्ष को उनके चेंबर में बंद कर दिया गया. उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था. ऐसे में पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो कुछ और हो सकता था. घटना के लिए विपक्ष पूरी तरह से जिम्मेदार है.
जिन लोगों ने पत्थर चलाया और जिन लोगों ने सभा में हिंसा किया है अब वे लोग रह रहें है कि माफी मांगे. आखिर किस बात की माफी मांगी जाए? सभी लोग फुटेज में देख सकते है कि सत्ता पक्ष के सभी विधायक अपने स्थान पर बैठे हुए थे. पत्थर खाने के बावजूद भी कोई अपने स्थान से नहीं उठा. -अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री