ETV Bharat / state

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज बर्खास्त, भ्रष्टाचार का आरोप - ETV Bihar

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बर्खास्त कर दिए गए हैं. जिलादेश में नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ पूर्व में की गयी विभागीय कार्रवाई और दर्ज मामलों का भी उल्लेख किया गया है. पिछले दिनों छापेमारी में उनके पास से 544 फीसदी ज्यादा संपत्ति पाई गई थी. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बर्खास्त
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बर्खास्त
author img

By

Published : May 22, 2022, 8:53 AM IST

पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Mens Association) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को बर्खास्त (Narendra Kumar Dheeraj Dismissed) कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. उन पर आय से करीब 544 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: करोड़पति निकला बिहार पुलिस का सिपाही, EOW के छापे में मिली 9.47 करोड़ की संपत्ति

नरेंद्र कुमार धीरज बर्खास्त: दरअसल, लखीसराय एसपी की ओर से इस मामले में पिछले दस मई को जिला आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले में पिछले साल 25 अक्टूबर को ही सस्पेंड किया गया था. एसपी की ओर से जारी जिलादेश में मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर पद का दुरूपयोग कर अपने और परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा अनुशासनहीन और आपराधिक चरित्र वाला बताया गया है.

छापेमारी में मिली थी 544 फीसदी ज्यादा संपत्ति: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम ने मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यमक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की थी. बेऊर के अलावा उनके भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित 9 ठिकानों पर रेड हुई थी. नरेन्द्र कुमार धीरज पर भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Mens Association) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को बर्खास्त (Narendra Kumar Dheeraj Dismissed) कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. उन पर आय से करीब 544 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: करोड़पति निकला बिहार पुलिस का सिपाही, EOW के छापे में मिली 9.47 करोड़ की संपत्ति

नरेंद्र कुमार धीरज बर्खास्त: दरअसल, लखीसराय एसपी की ओर से इस मामले में पिछले दस मई को जिला आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले में पिछले साल 25 अक्टूबर को ही सस्पेंड किया गया था. एसपी की ओर से जारी जिलादेश में मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर पद का दुरूपयोग कर अपने और परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा अनुशासनहीन और आपराधिक चरित्र वाला बताया गया है.

छापेमारी में मिली थी 544 फीसदी ज्यादा संपत्ति: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम ने मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यमक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की थी. बेऊर के अलावा उनके भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित 9 ठिकानों पर रेड हुई थी. नरेन्द्र कुमार धीरज पर भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.