पटना: राजधानी पटना के छज्जूबाग में इंकलाबी नौजवान सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. बैठक में बिहार के इंकलाबी नौजवान सभा के सभी सदस्यों शामिल हुए. इस दौरान बैठक में रोजगार, शिक्षा, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए.
युवाओं को सरकारी नौकरी दे सरकार
इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष सह डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है, लेकिन अब सरकार उसमें अदला-बदली कर रही है. उन्होंने कहा कि 19 लाख रोजगार की तो बात हो रही है तो हमारी सरकार से मांग है कि 19 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा की इस मुद्दे को लेकर आगामी विधानसभा सत्र के बजट सत्र का घेराव करने का हमने फैसला लिया है.
किसानों के सर्मथन में रिलायंस स्टोर पर करेंगे प्रदर्शन
वहीं, अजीत कुशवाहा ने कहा कि किसान आंदोलन का हम पूरी तरीके से समर्थन कर रहे हैं और इसको लेकर लगातार प्रदर्शन भी जारी है और इसी क्रम में आगामी 25 जनवरी को रिलायंस स्टोर पर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि इंकलाबी नौजवान सभा का विस्तार किया जाए, जिसको लेकर गांव-गांव पंचायतों में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और एक लाख नौजवानों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही गांव और पंचायतों में रोजगार सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा.