पटना: राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है. सोमवार को राज्य भर के डीएम और एसपी के साथ राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में पंचायत चुनाव संबंधित आयोग द्वारा कई दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक के बाद आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि कोरोना काल के बीच पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. 700 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति के निजी भवन या परिसर, थाना, अस्पताल, डिस्पेंसरी, मंदिरों या धार्मिक महत्व के स्थानों पर भी बूथ का निर्माण नहीं किया जाएगा.
एसपी और डीएम को दिए गए निर्देश
वहीं इसको लेकर सभी डीएम और एसपी को कई निर्देश दिए गए. निर्देश में बताया गया कि वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी में भी मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों को चिट्ठी भी जारी किया गया है. चिट्ठी में मतदान केंद्रों को लेकर सभी तैयारियां का विस्तार से जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:- रूपेश हत्याकांड: CDR से खुलेगा राज, SIT के रडार पर कई IPS अधिकारी!
खरीदी जा रही ईवीएम मशीन
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि पूर्व में गठित बूथों की समीक्षा कर जहां मतदान स्थल के परिवर्तन की जरूरत है, उसके लिए जिलों के द्वारा आयोग को पूर्ण कारणों की जानकारी देनी होगी. साथ ही आयोग को सहमति मिलने पर ही नए स्थान पर बूथ बनाए जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आयोग ने सभी जिलों को कोविड-19 का पालन करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग द्वारा 15 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार बैलट खरीदने की अनुमति दे दी गई है. पंचायत चुनाव के लिए तकरीबन 120 करोड़ रुपए खर्च करके ईवीएम की खरीदारी की जा रही है.