पटना: देश जहां कोरोना के टीके के लिए परेशान है. वहीं भाजपा और भाजपाई ट्विटर पर "Blue Tick" के लिए परेशान हैं. इसी मुद्दे पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने अपनी कड़ी प्रतिक्रया दी.
ये भी पढ़ें...वीडियो: NTPC की बड़ी लापरवाही, मुजफ्फरपुर में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर 3 बच्चे झुलसे
'कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में जहां अब भी रोजाना लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहें हैं और हजारों लोग उचित इलाज के अभाव में जान गंवा रहें हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा और भाजपाई ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर बेहाल हैं'.- राजेश राठौड़, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी
ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता
ब्लू टिक में उलझी केंद्र सरकार
वहीं केंद्र की सरकार जिसकी जिम्मेदारी है देश के तमाम लोगों को उचित इलाज और वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करना, वो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर से वेरीफाइड एकाउंट के प्रतीक ब्लू टिक के लिए उलझने में अपना समय बर्बाद कर रही है. देश की जनता को बार बार दिग्भ्रमित करने के लिए केंद्र की सरकार कभी टूलकिट तो कभी ब्लू टिक में उलझाकर असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है.