ETV Bharat / state

SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:26 AM IST

सालों से एक ही जगह रहने के कारण पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने 173 अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक का ट्रांसफर कर दिया है.

SSP Manavjit Singh Dhillon
SSP Manavjit Singh Dhillon

पटना: एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. इनमें 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक (ASI) और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं. सालों से एक ही जगह रहने के कारण ये अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक बदले गये हैं.

इसे भी पढ़ें: 'अनियमितता के आरोप में 5 पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द होगी कार्रवाई'

एसएसपी ने शहरी इलाके के अधिकारियों को ग्रामीण और ग्रामीण इलाके के अधिकारियों को शहरी थानों में तबादला किया है. साथ ही एक पुलिस अनुमंडल से दूसरे पुलिस अनुमंडल के थानों में भी कई दारोगा को स्थानांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना के 21 सिपाहियों को किया गया बर्खास्त

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ये तबादला एक मार्च से प्रभावी होगा. इस दौरान उन्हें अपने केस का प्रभार दूसरे को सौंप देना है. जिनके पास मालखाना का प्रभार है, उसे भी दे देना है. एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से केस और मालखाने का प्रभार लेना सुनिश्चित कराएंगे, ताकि ट्रांसफर के बाद मामलों की जांच प्रभावित ना हो.

इसे भी पढ़ें: कमान संभालने के कुछ दिनों के भीतर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया कई थानेदारों का तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. इनमें 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक (ASI) और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं. सालों से एक ही जगह रहने के कारण ये अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक बदले गये हैं.

इसे भी पढ़ें: 'अनियमितता के आरोप में 5 पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द होगी कार्रवाई'

एसएसपी ने शहरी इलाके के अधिकारियों को ग्रामीण और ग्रामीण इलाके के अधिकारियों को शहरी थानों में तबादला किया है. साथ ही एक पुलिस अनुमंडल से दूसरे पुलिस अनुमंडल के थानों में भी कई दारोगा को स्थानांतरित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना के 21 सिपाहियों को किया गया बर्खास्त

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ये तबादला एक मार्च से प्रभावी होगा. इस दौरान उन्हें अपने केस का प्रभार दूसरे को सौंप देना है. जिनके पास मालखाना का प्रभार है, उसे भी दे देना है. एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से केस और मालखाने का प्रभार लेना सुनिश्चित कराएंगे, ताकि ट्रांसफर के बाद मामलों की जांच प्रभावित ना हो.

इसे भी पढ़ें: कमान संभालने के कुछ दिनों के भीतर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया कई थानेदारों का तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.