पटनाः बिहार की राजधानी पटना में ईद के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था की तैयारी पूरी (Preparations completed for law and order on Eid ) कर ली गई है. इस बाबत डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल, प्रखंड व थानाें को संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत जिले के 500 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि कहीं से किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए सभी थानों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश भी दिया गया था, ताकि ईद का पर्व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न होना सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ेंः IPS Rajeev Mishra: पटना के नए एसपी राजीव मिश्रा ने लिया SSP का चार्ज, पुलिस अफसरों के साथ की बैठक
पांच सौ जगहों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट: एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी जगह दंडाधिकारी के साथ डीएसपी एसडीपीओ को निर्देश दे दिया गया है. वहीं 4000 पुलिस बल लगाए गए हैं. हर चौक चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह के उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ और एसडीपीओ के साथ हमने बैठक कर वैसे लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही है, जिसका नाम पूर्व में किसी भी सांप्रदायिक मामले में आया हो. वहीं सभी थानों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया था. सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर ली गई है.
गांधी मैदान पर रहेगी विशेष नजर: एक महीना का रोजा रखने के बाद ईद आता है और ईद में काफी संख्या में नमाजी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाज पढ़ने आते हैं. इस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करते हैं. इसको लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने सुरक्षा को लेकर तैयारी चाक-चौबंद रखने की बात कही है. कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
"जिले के 500 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सभी जगह दंडाधिकारी के साथ डीएसपी एसडीपीओ को निर्देश दे दिया गया है. वहीं 4000 पुलिस बल लगाए गए हैं. हर चौक चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह के उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर ली गई है" - राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना