पटना: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेलकूद को प्रोत्साहन देने में पूर्व मध्य रेल की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही है. इसी कड़ी में पाटलिपुत्र रेलवे परिसर में कबड्डी कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट सहित कई खेल के सामान रेल कर्मियों को फिट रहने के लिए उपलब्ध कराए गए. महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी की ओर से 20 दिसंबर को पूर्व मध्य रेल का पहले खेल कोर्ट का उद्घाटन किया गया था.
रेल कर्मियों के खेल की व्यवस्था
पटना स्थित पाटलिपुत्र रेल परिसर में रेल कर्मियों को स्वस्थ रहने के लिए कोर्ट बनाया गया है. साथ ही रेल परिसर में ही खेलने की उचित व्यवस्था की गई है. सुबह और शाम के समय रेलकर्मी और खिलाड़ी यहां ट्रेनिंग लेते हैं. स्कॉट में रेलकर्मी के परिजन भी इसका लुफ्त उठाते हैं.
जिम की व्यवस्था
वहीं, इसके साथ ही खेल परिसर में ही जिम की व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी हाईटेक मशीनें लगाई गई है. इससे खिलाड़ी और रेलकर्मी रेल परिसर में ही सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. हर खेल के लिए अलग-अलग कोर्ट बनाए गए हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए अनुठी पहल की गई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-02-sports-coat-made-for-employees_23122020172928_2312f_02180_600.jpg)