पटना: विशेष निगरानी विभाग (Special Vigilance Department) के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शराब मामले में ढीली कार्रवाई समेत अन्य मामलों में हटाए गए मगध क्षेत्र के आईजी अमित लोढ़ा, गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार और गया के एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी विभाग ने जांच शुरू (Special Vigilance Department Started Investigation) कर दी है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी के रजिस्ट्रार के कार्यालय और आवास पर निगरानी का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज
मिल रही जानकारी के अनुसार विशेष निगरानी विभाग के द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है. जिसमें जांच के दौरान कई तरह के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आर्म्स लाइसेंस के आवंटन से लेकर अन्य विभाग के मामलों में अभिषेक कुमार ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है. जिसका खुलासा किया जा सकता है.
विशेष निगरानी विभाग के सूत्रों के मुताबिक साक्ष्य के आधार पर विशेष निगरानी विभाग जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर सकता है. जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी विशेष निगरानी विभाग को जांच शुरू करने का निर्देश प्राप्त है. आपको बता दें कि हाल ही में गया के एसपी आदित्य कुमार, मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा को सरकार ने वहां से हटाया था. फिलहाल उन्हें वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल विजनेस यूनिट के एक बड़े अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने गया जाकर मामले की पड़ताल की है. टीम के द्वारा कई दिनों तक जांच की गई है. राज्य सरकार ने 2 फरवरी की रात मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी अमित कुमार को हटा दिया था. जिसके बाद वहां पर नए एसपी और डीएम की पदस्थापना की गई थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP