अजमेर/पटना : लॉकडाउन के चलते अजमेर दरगाह के आस-पास के इलाकों में फंसे बिहार के जायरीनों के साथ-साथ श्रमिकों के लिए भी विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से रविवार शाम को लगभग 1100 से अधिक श्रमिकों की भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, रविवार को सभी जायरीनों के साथ-साथ श्रमिकों की दरगाह क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. तमाम व्यवस्थाओं के साथ बस के माध्यम से सभी लोगों को रेलवे स्टेशन ट्रेन के लिए रवाना किया जा रहा है. इस मौके पर अजमेर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के साथ ही अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहें.
बड़ी संख्या में फंस थे जायरीन
प्रभारी भवानी सिंह देथा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में अजमेर में जायरीन और श्रमिक फंस गए है, जिनके लिए राजस्थान सरकार के आह्वान पर पहले भी बंगाल के लिए ट्रेन रवाना की गई थी और रविवार को बिहार के पूर्णिया ट्रेन भेजी जा रही है. जिसमें जायरीनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रमिक भी रवाना होंगे.
4500 जायरीन पहुंच जाएंगे घर
प्रभारी भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर जिले के अलावा नागौर, जयपुर के आसपास क्षेत्रों में फंसे श्रमिकों को भी रवाना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अजमेर में लॉकडाउन के बीच फंसे हुए 4500 जायरीन अपने घर पहुंच जाएंगे. साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन लगातार व्यवस्था कर रहा है कि इस महामारी के दौरान उन्हें सकुशल घर पहुंचाया जा सके.