पटना: राजधानी स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित विशेष गैलरी खोली जाएगी. सितंबर महीने के अंतिम हफ्ते में इसका उद्घाटन होगा. 'एक भारत के नाम' वाली इस गैलरी को पूरे देश का भ्रमण करने के बाद पटना लाया गया है. अब तक यह चलित मोबाइल गैलरी देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर रही थी. अब इसे विज्ञान केंद्र में स्थाई स्वरूप दिया जाएगा.
इस गैलरी के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी छोटी-बड़ी सारी राजनीतिक, सामाजिक गतिविधियों को प्रदर्शनी के रूप में लगाया जाएगा. गैलरी के बीचों-बीच सरदार पटेल की प्रतिमा होगी. इसके अगल-बगल उनकी उपलब्धियों से जुड़ी हुई चीजों को रखा जाएगा. साथ ही मल्टीमीडिया प्रदर्शनी और पोस्टरों के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को सरदार पटेल से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाएंगी.
सितंबर के अंतिम सप्ताह में खुलेगी 'एक भारत के नाम' गैलरी
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष राम स्वरूप ने बताया कि नए गैलरी के माध्यम से विज्ञान केंद्र में आने वाले लोगों को सरदार पटेल के बारे में कई सारी जानकारियां प्राप्त होगी. ये गैलरी पूरे भारत में भ्रमण करने के बाद पटना आई है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में इसे दर्शकों के लिये खोल दिया जाए.